17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के आदर्शो पर चलें

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी में तत्वावधान में डॉ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 123वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर पार्टी नेताओं द्वारा कचहरी मोड़ स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर राममोहन प्रियदर्शी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर दलित परिवार […]

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी में तत्वावधान में डॉ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 123वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर पार्टी नेताओं द्वारा कचहरी मोड़ स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.

मौके पर राममोहन प्रियदर्शी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर दलित परिवार में जन्म लेने के बाद भी वे कुशाग्र बुद्धि के धनी थे. वे सामाजिक समरसता के पक्षधर थे. डॉ आंबेडकर ने संविधान का प्रारूप तैयार किया. संविधान में सभी प्रावधानों का समावेश किया. उन्हीं का तैयार किया गया प्रारूप आज भी भारत के लिए एक मिसाल है.

हमें महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शाें पर चलना चाहिए. जिससे राष्ट्रहित एवं समाज हित आगे बढ़ सके. मौके पर राकेश प्रसाद, राजकुमार वर्मा, नवीन कुमार टिंकु, धीरज साहू, नीरज नलिन, खुदी राम प्रजापति आदि मौजूद थे. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भी डॉ भीम राम आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राज मित्तल ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक समरसता के प्रतीक थे. उनके बताये रास्ते पर ही चल कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर संपूर्ण राष्ट्र को जात-पात व ऊंच-नीच से उपर उठ कर राष्ट्रहित के लिए स्वयं को उत्सर्ग करने को प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देश भक्ति गीत एवं भाषण देकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर सुधांशू, अरुण बैठा, सूरज साहू, सुधा देवी, पुष्पा खलखो, सुजाता देवी, पूर्णिमा तिवारी, किरण तिर्की, पूजा कच्छप, पूनम, बरखा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें