बैठक में स्वच्छता को लेकर चर्चा की गयी़ इसमें हैंडवाश यूनिट की सफलता पर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि हैंडवॉश को सफल बनाने में सभी पदाधिकारी व कर्मी सहभागी बनें. लोगों को हैंडवॉश के लिए प्रेरित करें तथा जागरूकता चलायें. उन्होंने कहा कि गांवों में ग्राम सभा कर मुहल्लों तथा गांवों में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलायें. इसमें मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका अवश्य होनी चाहिए. स्वच्छता से ही गांवों को रोगमुक्त बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर एक एप लांच किया गया है जिसे प्रत्येक व्यक्ति डाउन लोड करा लें और इस एप के माध्यम से आसपास के कूड़े-कचरे का फोटो खींच कर भेजें ताकि प्रशासनिक पदाधिकारी इसका निवारण कर ठोस व्यवस्था कर सकें. उन्होंने कहा कि बेतरतीब तरीके से कचरा फेकनेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में जिले को सबके सहयोग से स्वच्छ बनाना है. स्वच्छता के अभाव में हम सभी कई परेशानियों का सामना करते हैं. इससे भी लोगों को अवगत कराना है. बैठक में भंडरा प्रखंड के भौंरो पंचायत के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा विधवाओं को विधवा पेंशन देने की बात कही गयी. मौके पर सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.