कुड़ू (लोहरदगा): लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के जरियो गांव में रविवार दोपहर शौचालय की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि शौचालय की जर्जर छत पर तीन बच्चे परदेशिया महली, विदेशिया महली व रवि महली खेल रहे थे, तभी अचानक छत गिर गयी. इसमें तीनों बच्चे दब गये. परिजन तीनों को आइसर्ट अस्पताल ले गये, जहां रवि महली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल दोनों बच्चों का पैर टूटने की बात चिकित्सकों ने कही. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
रवि की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस से ग्रामीणों ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराने का निवेदन किया . इसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.