21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर कागजात के वाहन जब्त

किस्को-लोहरदगा : जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने किस्को थाना के समीप किस्को बाजार चौक तथा नारी धुर्वा मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला कर परिवहन से संबंधित कागजात नहीं रहने पर 13 वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. इसके बाद सभी वाहनों का चालान काट कर जिला परिवहन कार्यालय लोहरदगा भेजा गया. अभियान […]

किस्को-लोहरदगा : जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने किस्को थाना के समीप किस्को बाजार चौक तथा नारी धुर्वा मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला कर परिवहन से संबंधित कागजात नहीं रहने पर 13 वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. इसके बाद सभी वाहनों का चालान काट कर जिला परिवहन कार्यालय लोहरदगा भेजा गया.
अभियान के क्रम में तीन ट्रक, एक ट्रैक्टर, सात टेंपो, दो कमांडर जीप को पकड़ा गया. पकड़े गये ट्रक का नंबर जेएच07 ई- 5419, ओआरओ 9 ई-1629, जीआरओ 9 ई- 0551, कमांडर जीप बीआर15 पी-9017, जेएच11 ए-1475, टेंपो जेएच 08 डी- 3518, जेएच 08 डी- 2011, जेएच 01 एवाइ-2623, जेएच 08 बी- 2770, जेएच 08 एल- 7890, जेएच 08 बी-1464 शामिल हैं. एक टेंपो और ट्रैक्टर बिना नंबर का है. सभी वाहनों को जरूरी कागजात, परमिट, लाइसेंस आदि नहीं रहने पर जब्त किया गया. मौके पर सीओ विशालदीप खलखो, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी उपस्थित थे.
परिवहन विभाग पर भेदभाव का आरोप
इधर जिले में वाहनों की जांच-पड़ताल में पक्षपात करने का आरोप जिले के लोग तथा समाजिक कार्यकर्ता मुस्तकीम अंसारी परिवहन विभाग के अधिकारी पर लगा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में हाइवा लोहरदगा लाये गये हैं और सभी हाइवा अपनी क्षमता से ज्यादा माल की ढुलाई खुलेआम कर रहे हैं. परिवहन नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से हो रहा है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी परिवहन विभाग रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है. लोगों का कहना है कि जब जांच-पड़ताल हो रही है तो सब का होना चाहिए. परिवहन विभाग में वर्तमान समय में दलाल हावी हैं और यही कारण है कि वाहन सहित अन्य कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें