उन्होंने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी. उग्रवादी सरेंडर करें या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें. उन्होंने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह युवाओं के प्रेरणा श्रोत थे. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के मंसूबे को कभी भी सफल होने नहीं दिया जायेगा. अभियान एसपी विवेक कुमार ओझा ने कहा कि शहीद एसपी अजय कुमार सिंह लोहरदगा जिले के लिए कम समय में जो कर गये वैसे वीर योद्धा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे अपने प्राण त्याग कर वीर गति को प्राप्त किये हैं. उनकी कुर्बानी कभी भी जाया नहीं होगी.
मौके पर बगड़ू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, पेशरार ओपी प्रभारी जय प्रकाश, पेशरार जिप सदस्य विनोद सिंह खेरवार, एसआइ सबन भेंगरा, जैप, सैट के अधिकारी, जवान सहित स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीण