लोहरदगा़ : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल परिसर में उपवास रखते हुए सत्याग्रह किया. आइएमए अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद के नेतृत्व में आयेाजित इस सत्याग्रह में डॉक्टरों ने कहा कि सरकार की नीतियों से डाक्टरों का चिकित्सा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है.
डॉक्टरों ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल एक्ट लागू होना चाहिए. राज्यों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटा क्लीनिक भी खोलना हो तो नियम और प्रक्रिया से उलझन बढ़ जाती है. इंडियन मेडिकल काउंसिल को खत्म कर नेशनल मेडिकल काउंसिल बनाने की कवायद शुरू हो रही है.
जो मेडिकल क्षेत्र में लोकतांत्रितक व्यवस्था एवं पारदर्शिता को खत्म कर देगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, डॉ अखिलेश, डॉ शैलेश कुमार, डॉ स्मृति, डॉ संजय प्रसाद, डॉ वीवी प्रसाद कैप्टन, डॉ दीप्ति मल्लिका कुजूर, डॉ पीके सिंह आदि मौजूद थे.