Advertisement
दायित्वों को समझने की जरूरत
चंदवारा : जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को पुराना थाना परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा ने किया. डीसी ने कहा कि आज पूरे भारत में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही […]
चंदवारा : जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को पुराना थाना परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी संजीव कुमार बेसरा ने किया. डीसी ने कहा कि आज पूरे भारत में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम होंगे. आज सभी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं, लेकिन गंदगी दूसरे के दरवाजे पर डाल देते हैं. लोगों को इस मानसिकता से बाहर निकलने की आवश्यकता है. चंदवारा कोडरमा जिले का मुख्य द्वार है.
रांची की ओर से आनेवाले अन्य जिले के लोग पहले चंदवारा से गुजरते हैं अगर चंदवारा गंदा रहेगा, तो जिले की छवि खराब होगी. हमारा कर्तव्य केवल एक दिन झाड़ू लेकर दिखावे के लिए सफाई करना नहीं, बल्कि प्रतिदिन अपने घर के साथ आसपास को साफ रखना कर्तव्य होना चाहिए.
डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि हमें अपने बच्चों व समाज के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. आज हमें अपने उत्तरदायित्वों को समझने की जरूरत है. कार्यक्रम को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एलआरडीसी लियाकत अली, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, प्रमुख लीलावती देवी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया.
अतिथियों के स्वागत में संजीवनी एकेडमी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, डीपीओ शाहिद अख्तर, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, अंचलाधिकारी मो. मोजाहिद अंसारी, रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, मुखिया मो नसीम, महेंद्र यादव, रमेश प्रसाद, कलवा देवी, धीरज कुमार, शीला देवी, भुनेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, वीरेंद्र पासवान, रामप्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र सिंह, देवनंदन राम, विनीत कुमार, राजदेव पांडेय, जेई दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ
डीसी ने मौके पर मौजूद लोगों को स्वच्छता शपथ दिलायी. इस दौरान चंदवारा बाजार मुख्य सड़क से गलियों तक सफाई की गयी. सफाई कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारियों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधि, एनजीओ के सदस्य व आम लोगों ने हिस्सा लिया. मुख्य मार्ग के बगल में करीब फैली गंदगी की सफाई में स्थानीय दुकानदारों ने भी सहयोग किया. जिन दुकानों के आगे गंदगी फैली हुई थी, उनसे सफाई करायी गयी.
साथ ही भविष्य में आसपास गंदा नहीं करने की नसीहत दी गयी. सफाई अभियान में बीमा कर्मी, रोटरी क्लब के सदस्य, टीम जेजे के सदस्य भी शामिल हुए. डीसी ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिस दुकान के सामने कचरा पाया गया उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने जनप्रतिनिधियों को बाजार के साइड में एक गड्डा खोद कर उसमें कचरा डलवाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement