18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता तभी मिलेगी जब मिल कर काम करेंगे

लोहरदगा : डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. अभियान का शुभारंभ डीसी विनोद कुमार ने किया. जिले में 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छता अभियान जिले के विभिन्न स्कूलों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी कार्यालयों, अस्पताल एवं धर्म स्थलों में चलाया जायेगा. बैठक को […]

लोहरदगा : डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. अभियान का शुभारंभ डीसी विनोद कुमार ने किया. जिले में 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छता अभियान जिले के विभिन्न स्कूलों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी कार्यालयों, अस्पताल एवं धर्म स्थलों में चलाया जायेगा.
बैठक को संबोधित करते हुए डीसी विनोद कुमार ने कहा कि स्वच्छ लोहरदगा बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा तभी यह कार्यक्रम सफल हो सकता है.
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जो चापाकलों का पानी पीने लायक नहीं है, उसे रेडमार्क किया जाना चाहिए. शौचालय का उपयोग पूर्ण रूप से होना चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को लोगों को प्रेरित करना होगा. उपस्थित अधिकारियों को भी अपने कार्यालय को साफ स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखें. शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. शौचालय के प्रयोग से ही स्वच्छता आयेगी, इसीलिये सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें.
बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ राज महेश्वरम, डीआइओ वीरेंद्र प्रसाद, डीइओ उर्मिला कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता सुनील दत्त सहित विभागीय पदाधिकारी व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें