Advertisement
तीन करोड़ की लागत से बनी सड़क तीन माह भी नहीं टिकी
भंडरा-लोहरदगा : सरकार गांव में सड़क बना कर जनता को सड़क जैसी बुनियादी सुविधा देने के लिए तैयार है. सरकार सड़क निर्माण मे करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन राशि की बंदर बाट होने के कारण लोग सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रह जा रहे हैं. भंडरा प्रखंड के सेमरा से बेदाल तक […]
भंडरा-लोहरदगा : सरकार गांव में सड़क बना कर जनता को सड़क जैसी बुनियादी सुविधा देने के लिए तैयार है. सरकार सड़क निर्माण मे करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन राशि की बंदर बाट होने के कारण लोग सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रह जा रहे हैं.
भंडरा प्रखंड के सेमरा से बेदाल तक की सड़क बंदरबांट की शिकार हो गयी. सेमरा से बेदाल तक सड़क निर्माण का काम पूरा किये तीन महीने भी नहीं हुआ है और सड़क जर्जर हो गयी.
सड़क का निर्माण तीन करोड़ रुपये की लागत से हुआ था.सड़क निर्माण के साथ ही सड़क में किया गया कालीकरण उखड़कर बर्बाद हो गया. नयी सड़क में जगह जगह बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया. लोगों का कहना है कि इससे तो पुराना सड़क ही अच्छी थी. सड़क बनने के साथ ही टूटने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
सेमरा से बेदाल तक 5 किमी सड़क का निर्माण राज्य संपोषित योजना के तहत 3 करोड़ 28 लाख की लागत से की गयी है.सड़क निर्माण का काम लक्ष्मी जायसवाल नामक ठेकेदार द्वारा किया गया है. निर्माण कार्य का कार्यान्वयन एजेंसी आरइओ विभाग है.
सेमरा से बेदाल सड़क निर्माण में गुणवत्ता से संबंधित जानकारी लेने पहुंचे आरईओ के कार्यपालक अभियंता माधो मार्डी से मोबाईल नंबर 9905170310 एवं सहायक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनो इंजीनियरों ने मोबाईल रिसीव नहीं किया. निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले कनीय अभियंता ने बताया कि सड़क को पूरी कबाड़ कर ठेकेदार से दुबारा कराया जायेगा.
ज्ञात हो कि सेमरा से बेदाल सड़क मसमानो, भौंरो एवं गडरपो पंचायत को जोड़नेवाली मुख्य सड़क है.मुखिया कुलदीप उरांव, कमल क्लब के प्रखंडाध्यक्ष संतोष साहू, अजय साहू ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूरा हुए दो महीने ही हुआ है और सड़क जर्जर हो गया है. घटिया निर्माण के जिम्मेवार विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक बराबर रूप से हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement