बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ दिलाना प्रखंड प्रशासन का कर्तव्य बनता है. बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सभी प्रकार के लाभ को शत प्रतिशत लोगों को अवश्य दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को डीबीटी आधार सीडिंग कराने में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की बात कही साथ ही आदिम जनजाति परिवारों को पेंशन योजना का लाभ लेने की बात कही.
प्रखंड कर्मियों को विशेष रूप से निर्देश दिया और कहा कि कर्मी अपने-अपने कार्य के प्रति गंभीरता लाये और ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान में रूचि लायें, नहीं तो नपे जायेंगे. मौके पर तुईमु मुखिया लखन असुर, बीपीओ जीवन मुकूट टूटी सहित प्रखंड कर्मी व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.