20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ागांई नदी की उफान में बहे तीन व्यक्ति, दो की मौत

भंडरा-लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ागांई नदी के उफान में बड़ागांई गांव निवासी कृष्णा राम उस्ताद एवं रवि राम उस्ताद की मौत हो गयी. एक व्यक्ति दिलीप ठाकुर पेड़ को पकड़ कर अपनी जान बचायी. तीनों व्यक्ति कचमची बाजार से वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. मोटरसाइकिल कृष्णा राम उस्ताद चला रहा था. उसके साथ […]

भंडरा-लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के बड़ागांई नदी के उफान में बड़ागांई गांव निवासी कृष्णा राम उस्ताद एवं रवि राम उस्ताद की मौत हो गयी. एक व्यक्ति दिलीप ठाकुर पेड़ को पकड़ कर अपनी जान बचायी. तीनों व्यक्ति कचमची बाजार से वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. मोटरसाइकिल कृष्णा राम उस्ताद चला रहा था. उसके साथ दो व्यक्ति थे.

कचमची बाजार से लौटने के क्रम में बड़ागांई नदी में पुल से उपर पानी बह रहा था. कुछ लोग पानी का तेज बहाव देख रुक गये थे परंतु ये तीनों व्यक्ति पानी में घुस कर पार करने की कोशिश में तेज बहाव में मोटरसाइकिल समेत बह गये. घटना सात बजे शाम की बतायी जा रही है. बीडीओ भंडरा तेज कुमार हस्सा, थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ग्रामीणों के सहयोग से रात 12 बजे दोनों का शव खोजकर निकाला गया. कृष्णा एवं रवि दोनों का शव बड़ागांई में एक ही शमशान में दाह संस्कार किया गया. दोनों की आकस्मिक मौत से बड़ागांई गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. दोनों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. मोटरसाइिल पुल के बगल में ही मिला, परंतु दोनो का शव लगभग एक किमी दूर पर मिला.

बड़ागांई एवं कुंदो गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव के दो व्यक्तियों के मौत का कारण बना नदी का तेज बहाव है. आज तक पुल के ऊपर पानी नही पहुंचा था. 31 जुलाई की शाम में हुई मूसलाधार बारिश दो लोगों के मौत का कारण बनी.
चार-चार लाख दिये जायेंगे
बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने बताया कि दोनों की आकस्मिक मृत्यु पर दोनों परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहयोग राशि आपदा प्रबंधन से देने की अनुशंसा की गयी है.
परिजनों के समक्ष संकट की स्थिति
कृष्णा राम उस्ताद की पत्नी कलावती देवी, अपने चार बच्चों के साथ आगे की जीवन यापन की चिंता जताते हुए बताती है कि परिवार का कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गयी. अब हम लोग का पालन पोषण कैसे होगा. कृष्णा का बड़ा बेटा शशि राणा 9 साल, मिनी कुमारी 7 साल, सुमन कुमारी 5 साल, प्रीतम राणा 3 साल का है. रवि राम उस्ताद का बेटा प्रमोद कुमार राणा 24 वर्ष, ऋतु कुमार राणा 20 वर्ष, कन्हाई राणा 15 वर्ष, प्रीति कुमारी 13 वर्ष की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें