लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में लगातार पांच दिनों तक बारिश के कारण दर्जनों घर गिर गये थे. वहीं बिजली के पोल, पुल-पुलिया, पेड़, पौधे एवं तालाबों के टूट जाने के कारण भारी तबाही प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को झेलनी पड़ी थी.
साथ ही अत्यधिक बारिश के कारण धन रोपनी कार्य एवं टांड़ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा था. अभी ग्रामीणों को बीते दिनों हुए नुकसान का भरपाई भी नहीं हो पायी है कि फिर से एक बार मौसम ने करवट ली है और जोरदार बारिश शुरू होने से प्रखंड क्षेत्र के सेमरडीह पुलिया का संपर्क पथ क्षतिग्रस्त हो गया है.
रविवार को खरकी पंचायत के बाला टोली एवं कसियाडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खरकी बाला टोली के बीच स्थित पुल के टूट जाने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.