लोहरदगा: नवयुवक संघ बरवाटोली द्वारा बरवाटोली से हनुमान जन्म भूमि आन्जन धाम शिव भक्तों का जत्था रवाना हुआ. शिव भक्त के जत्थे को सेन्हा में स्थित सीआरपीएफ के कमांडेंट अभय सिंह एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत किया. तीसरी सोमवारी पर सीआरपीएफ द्वारा भंडारे का आयोजन किया था.
जत्था में मुख्य रूप से दीपक साहू, मिथुन तमेड़ा, सूरज, अजय साहू, भोला साहू, सुजीत, अभिषेक, शक्ति, प्रवीण ठाकुर, सानु , प्रवीण साहू, प्रयांशु, नितेश, प्रशांत, यशवंत, नीरज, मोनू, सनोज वर्मा शामिल थे.