17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्को में बिजली नहीं रहने से परेशानी

किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान हैं. बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से 24 घंटे में नाम मात्र के लिए पांच घंटे रात-दिन मिला कर बिजली पहाड़ी व जंगली क्षेत्र के लोगों को मिल पा रही है. तिसिया फीडर के लाभुक तो पिछले एक सप्ताह से इस […]

किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान हैं. बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से 24 घंटे में नाम मात्र के लिए पांच घंटे रात-दिन मिला कर बिजली पहाड़ी व जंगली क्षेत्र के लोगों को मिल पा रही है.
तिसिया फीडर के लाभुक तो पिछले एक सप्ताह से इस तरह की परेशानी झेल रहे है़ं रात में जहां बिजली गायब रहती है वहीं दिन में भी घंटों बिजली का दर्शन नहीं होता. अनियमित बिजली आपूर्ति से सिंचाई व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
बिजली नहीं रहने के कारण ज्यादा परेशानी प्रखंड तथा अंचल मुख्यालय में कार्यों को निपटारा करने में हो रही है. बिजली की आंख मिचौली से किस्को थाना, सीआरपीएफ कैंप, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड ग्रामीण बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में कामकाज प्रभावित हो रहा है. बिजली नहीं रहने का असर दुकानदारों पर भी पड़ रहा है. बिजली की लचर व्यवस्था पर किस्को प्रखंड के उप प्रमुख अशफाक अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाये वरना ग्रामीण बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. किस्को आजसू के प्रखंड अध्यक्ष गफूर अंसारी का कहना है कि बिजली की समस्या से सबसे ज्यादा विद्यार्थी वर्ग व किसान वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं. विभाग जल्द कोई ठोस पहल करे. परहेपाट पंचायत के उप मुखिया अब्दुल्लाह अंसारी का कहना है कि किस्को प्रखंड के ग्रामीण बिजली को लेकर परेशान हैं और विभाग गहरी नींद में सोया है़
अंजुमन इस्लामिया किस्को के सदर उल्फत अंसारी का कहना है कि बिजली विभाग वसूली से ज्यादा सुचारू रूप से प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल करे. उपभोक्ता खुद बिजली बिल जमा करेंगे. इस संबंध में बिजली विभाग का कहना है कि बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई है़ विभाग वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रही है. शीघ्र ही पूर्ण रूप से बिजली बहाल कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें