30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिकाओं की कमी से नाराज छात्राओं ने किया घेराव

भंडरा-लोहरदगा़ : हम विद्यालय में पढ़ने के लिए आये हैं, विद्यालय में शिक्षिकाओं के नहीं रहने के कारण पढ़ाई चार महीने से नहीं हो रही है. हमें पढ़ाई के लिए शिक्षिका चाहिए. यह कहना है कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा की छात्राओं का. विद्यालय की छात्राएं सुबह 11 बजे विद्यालय छोड़ कर बीआरसी कार्यालय […]

भंडरा-लोहरदगा़ : हम विद्यालय में पढ़ने के लिए आये हैं, विद्यालय में शिक्षिकाओं के नहीं रहने के कारण पढ़ाई चार महीने से नहीं हो रही है. हमें पढ़ाई के लिए शिक्षिका चाहिए. यह कहना है कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरा की छात्राओं का. विद्यालय की छात्राएं सुबह 11 बजे विद्यालय छोड़ कर बीआरसी कार्यालय पहुंची और उसका घेराव किया. छात्राएं रो-रोकर अपनी समस्याएं एडीपीओ सुनिला लकड़ा, एपीओ सपना सिंह, बीपीओ विरेंद्र उरांव, बीआरसी निशांत कुमार को सुनायी. पदाधिकारियों द्वारा एक दिन में शिक्षिकाओं की व्यवस्था करने तथा अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्राएं वापस विद्यालय गयीं. इस दौरान छात्राओं ने एक मांग पत्र सौंपा. छात्राओं का प्रतिनिधित्व विद्यालय की प्रधानमंत्री प्रभा कुमारी, उप प्रधानमंत्री कमला कुमारी, शिक्षा मंत्री पूनम उरांव, सांस्कृतिक मंत्री सरस्वती कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री अनिशा परवीन एवं रेशमा कुमारी कर रहीं थीं.

बिजली की व्यवस्था नहीं : छात्राओं ने अपने मांग पत्र में कहा है कि कैरो तथा भंडरा में दो विद्यालय का संचालन होता है़ परंतु व्यवस्था एक विद्यालय का भी पूर्ण नहीं है. आधे से अधिक विषय की शिक्षिकाओं का नहीं होना, पढ़ने के लिए बिजली की व्यवस्था का नहीं होना, जेनेरेटर नौ बजे बंद कर दिया जाता है. दो विद्यालय की छात्राओं के बीच एक ही मेस का संचालन होने के कारण छात्राओं को खाना बनाने के कारण उनकी पढ़ाई बरबाद होती है. इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी.

अप्रैल महीने से पढ़ाई प्रभावित

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी के कारण अप्रैल महीने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पिछले साल अनुबंध पर कक्षा 9 से 12 वीं के लिए पांच शिक्षिकाओं का चयन किया गया था. 31 मार्च को अनुबंध से पांचों शिक्षिकाओं को हटा दिया गया था तब से विद्यालय में पढ़ाई बाधित है.

अनुबंध पर तीन शिक्षिकाएं हैं

विद्यालय में कक्षा छह से आठ के लिए पूर्णकालिक दो तथा शारीरिक शिक्षा की एक शिक्षिका हैं. अनुबंध पर तीन शिक्षिकाएं हैं. कक्षा 9 से 12 वीं के लिए शिक्षिकाएं नहीं रहने के कारण विद्यालय में पढ़ाई बाधित था. वार्डेन जयंती बताती हैं कि अंशकालीन शिक्षिकाओं को रखने के लिए शिक्षिकाओं को बुलाया गया है. 12 जुलाई से शिक्षिकाएं विद्यालय आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें