Advertisement
पूरी ईमानदारी से जिले में शौचालय का निर्माण करें
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर समाहरणालय के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सबसे पहले लोहरदगा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण की समीक्षा की. समीक्षा के बाद शौचालय निर्माण की गति को देख कर […]
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर समाहरणालय के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सबसे पहले लोहरदगा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण की समीक्षा की. समीक्षा के बाद शौचालय निर्माण की गति को देख कर प्रधान सचिव एपी सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शौचालय निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य को आने वाले वर्ष में ओडीएफ घोषित करना है इसलिए अधिकारी व कर्मी पूरी ईमानदारी से जिले में शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि राज्य ओडिएफ घोषित हो सके.
उन्होंने किये गये एमआइएस डाटा इंटी की शुद्धता पर ध्यान देने व भौतिक सत्यापन के बाद ही राशि निर्गत करने की बात कही. उन्होंने नये सर्वे के आधार पर ही घरों की संख्या का डाटा इंट्री करने का निर्देश दिया़ साथ ही किये गये गबन की राशि को वापस करवाने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि जागरूकता के अभाव में भी कई ग्रामीण शौचालय निर्माण नहीं करा रहे है़ इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक करें. साथ ही शौचालय का उपयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करें. उन्होंने इस दौरान एसएमएस, धार्मिक गुरुओं, चर्च के पादरी सहित समाज के मुख्य लोगों को जोड़ कर शौचालय निर्माण को गति देने का निर्देश दिया.
बैठक में गांव में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की समीक्षा की गयी. एपी सिंह ने सभी उप स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में चापानल लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने एसएसजी को प्रशिक्षण देकर टूल किट उपलब्ध कराने की बात कही.
बैठक के दौरान मरम्मत के अभाव में बंद पड़े सभी चापानल को तत्काल ठीक कर चालू कराने का आदेश दिया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार, डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिंह, एसडीओ राज महेश्वरम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement