Advertisement
कीचड़युक्त सड़कें बनी जी का जंजाल, परेशानी
कुड़ू : पिछले दो दिनो से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने ग्रामीण सड़कों का हाल खास्ता हो गया है़ प्रखंड के अति पिछड़े चुल्हापानी, मसुरियाखांड़, जवरा, चारागदी गांव का प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. यहां बरसाती नदी में पानी भर जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है़ वहीं दूसरी […]
कुड़ू : पिछले दो दिनो से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने ग्रामीण सड़कों का हाल खास्ता हो गया है़ प्रखंड के अति पिछड़े चुल्हापानी, मसुरियाखांड़, जवरा, चारागदी गांव का प्रखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. यहां बरसाती नदी में पानी भर जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है़
वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़कें बारिश के कारण कीचड़युक्त हो गयी है़ इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है़ कीचड़युक्त सड़क के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. बताया जाता है कि सुंदरू-लाधुप मुख्य पथ का निर्माण पांच साल पहले हो रहा था लेकिन ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया. इससे यह सड़क कीचड़ से भर गया है़ इस पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों में इस सड़क पर पांच मोटरसाइकिल सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये है़ं ग्रामीणों ने कई बार जिला तथा प्रखंड प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है़
बरसात के कारण सिंजो, उमरी में जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. कई ग्रामीणो के घरो में नालियो का गंदा पानी प्रवेश कर गया है. सिंजो गांव के ग्रामीणो ने बताया कि वर्षो पहले बनी नाली जाम हो गयी है. बरसात के पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है़ नतीजा नालियों की गंदगी घरों मे प्रवेश कर जा रही है. कुड़ू शहरी क्षेत्र का हाल यह है कि नालियां जाम पड़ी है़
नालियों की गंदगी सड़कों पर बह रही है़ इससे पैदल चलनेवालों को भारी परेशानी हो रही है. कुड़ू-जिंगी पथ का निर्माण कार्य हो रहा है. ठेकेदार ने पुलिया निर्माण के लिए सड़क काट खेत में डायवर्सन बनाया है़ बारिश होने के बाद सड़क की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि पैदल चलना दूभर हो रहा है. इस संबंध में कुड़ू बीडीओ संतोष कुमार ने कहा की ग्रामीणो की परेशानी को दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement