Advertisement
शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका
लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के किये गये औचक निरीक्षण के दौरान एसपीजी मिशन प्राथमिक विद्यालय सुबह 6.30 बजे बंद पाया. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय हरमू 6 : 32 बजे बंद पाया गया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय लोहरदगा में 6 : 36 बजे केवल एक शिक्षिका बेबी तब्बसुम उपस्थित […]
लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के किये गये औचक निरीक्षण के दौरान एसपीजी मिशन प्राथमिक विद्यालय सुबह 6.30 बजे बंद पाया. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय हरमू 6 : 32 बजे बंद पाया गया.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय लोहरदगा में 6 : 36 बजे केवल एक शिक्षिका बेबी तब्बसुम उपस्थित थीं और बच्चे सफाई के काम में लगे थे. राजकीयकृत मध्य विद्यालय पावरगंज को 6:38 बजे बंद पाया गया. राजकीयकृत हिंदी मध्य विद्यालय में सात बजे तक प्रार्थना नहीं हुई थी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बसरी नगड़ा में 7.17 बजे तक प्रार्थना नहीं हुई थी. डीएसई रेणुका तिग्गा ने बंद पाये गए सभी विद्यालयों के सभी कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं से कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
शिक्षकों का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित रखने और शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंच कर शिक्षण कार्य करने का निर्देश जारी किया. जिन विद्यालय में निर्धारित समयानुसार प्रार्थना संचालित नहीं किया गया उन्हें कारणपृच्छा और ससमय प्रार्थना सभा और अन्य गतिविधियों का विद्यालय स्तर पर जांच करने का निर्देश जारी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement