13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याज सहित पैसे महिला मंडल को वापस

सोलर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए जमा किये गये थे 15 हजार रुपये लोहरदगा : पेशरार प्रखंड क्षेत्र के नौ महिला मंडल द्वारा जेरेडा रांची में वर्ष 2014 में सोलर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 15-15 हजार रुपये जमा किये गये थे. लेकिन तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी जेरेडा द्वारा उन […]

सोलर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए जमा किये गये थे 15 हजार रुपये
लोहरदगा : पेशरार प्रखंड क्षेत्र के नौ महिला मंडल द्वारा जेरेडा रांची में वर्ष 2014 में सोलर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 15-15 हजार रुपये जमा किये गये थे. लेकिन तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी जेरेडा द्वारा उन इलाकों में सोलर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना नहीं की गयी है. महिला मंडल के लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त विनोद कुमार से की. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेरेडा के अधिकारियों से बात की और कहा कि पेशरार जैसे दुर्गम इलाके में लोगों ने बड़ी मेहनत से पैसा जमा किया है. और यदि सोलर चार्जिंग स्टेशन नहीं लगाया जा रहा है तो उनका पैसा ब्याज सहित वापस करें. उपायुक्त के इस पहल के बाद जेरेडा ने सूद सहित पैसा वापस कर दिया. जेरेडा को 15 हजार रुपये प्रति महिला मंडल की दर से दिया गया था.
जेरेडा ने 1897 रुपये ब्याज के साथ 16 हजार 897 रुपये महिला मंडलों को वापस किया. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार ने तारा महिला मंडल केरार, सूरज महिला मंडल हेंदेहास, सितारा महिला मंडल बिढ़नी, शारदा महिला मंडल मन्हेपाट, हम होंगे कामयाब महिला मंडल रोरद, कमला महिला मंडल जवाल, लक्ष्मी महिला मंडल पेशरार, रूझारू सोयंग स्वयं सहायता समूह पेशरार, रामवृक्ष नगेसिया देवदरिया बरपानी को 16 हजार 897 रुपये का चेक प्रदान किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि महिला मंडल आज बहुत ही मजबूत स्थिति में है. महिला मंडल के तमाम सदस्य समाज के विकास में अपनी भूमिका अदा करें. महिला मंडल की जो सदस्य निरक्षर हैं वे निश्चित रूप से नवा बिहान के साक्षरता केंद्र में जाकर लिखना पढ़ना सीखे और जो महिलाएं साक्षर हैं वे निरक्षरों को लिखना पढ़ना सिखायें. लोगों से अंधविश्वास के विरोध करने की बात भी कही. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, डीआरडीए के प्रधान सहायक अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें