Advertisement
योजनाओं को धरातल पर उतारें
उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई़ इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में कई विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें जिससे […]
उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई़ इसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में कई विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें जिससे गांव व ग्रामीणों का विकास हो सके.
डीसी ने कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजी रिर्पोट के आधार पर विकास की बात नहीं करें बल्कि धरातल पर विकास योजनाओं को उतार कर विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें. इस दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से विभागीय कार्यों की समीक्षा की. सबसे पहले कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के बाद उपायुक्त ने साइकिल वितरण,डीबीटी के माध्यम से छात्रवत्ति व आवासीय विद्यालय में नामांकन करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चयन एवं नामांकन की समीक्षा की गयी.
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में परिवर्तित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मेढ़बंदी अभियान व बीज ग्राम की भी समीक्षा की. बैठक में सूचना तकनीकी की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उपायुक्त ने जिला ई गर्वेनस सोसाइटी को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में भीम एप के प्रोत्साहन के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया़ वहीं डीबीटी को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बना कर कार्य करने काे कहा़ बैंक के अधिकारियों को आधार सिडिंग,रुपे कार्ड को चालू करवाने व डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति देने का निर्देश दिया गया.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा द्वारा संचालित योजना की समीक्षा की गयी. डीसी ने तमाम अधिकारियों को विकास की गति तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, डीपीओ महेश भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा तिर्की, छंदा भट्टाचार्य, डीएसइ रेणुका तिग्गा, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, डीआइओ विरेंद्र कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement