31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश से घरों के छप्पर उड़े, गली-मोहल्ले में जमा हुआ पानी

गुरुवार दोपहर आयी आंधी-बारिश से घरों के छप्पर उड़ गये. गली-मोहल्लों में जम गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई

महुआडांड़. गुरुवार दोपहर आयी आंधी-बारिश से घरों के छप्पर उड़ गये. गली-मोहल्लों में जम गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. प्रखंड के नगर प्रतापपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राम व अंजली देवी के घर का छप्पर आंधी में उड़ गया. अंजली देवी ने बताया कि उन्हें किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नही मिला है. अबुआ आवास के लिए पंचायत सेवक रुपया मांग रहा था. हमलोग मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है. पति दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं तब घर चलता है.

जल निकासी की व्यवस्था नहीं :

बारिश का पानी पीपल चौक गली में जम गया, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गली में जल जमाव हो गया है. ग्रामीण मुकेश जायसवाल, अरुण नगेसिया, सूरज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल व अशोक प्रसाद ने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में होती है. बारिश का पानी गली में जमा हो जाता है.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

लातेहार. गुरुवार को अचानक मौसम मेेे बदलाव आया. दोपहर एक बजे के बाद जिला मुख्यालय मेें बारिश हुई. तेज बारिश के साथ आसमान मेें बिजली चमकती रही. बारिश होने से लोगों को लगातार पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. वहीं मेन रोड में जुबली चौक पर पानी का जमाव हो गया जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. बारिश के दौरान जिला मुख्यालय में लगभग एक घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

बालूमाथ/हेरहंज. गुरुवार दोपहर बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पिछले कई दिनों से दोनों प्रखंड का तापमान 38-40 डिग्री के आसपास था. भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. हेरहंज में बारिश के साथ तेज हवा भी चली. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनीता ने बताया कि किसान इस बारिश का फायदा उठा सकते हैं. अभी किसान अपने खेतों की जुताई करेंगे, तो आनेवाले दिनों में मिट्टी उपजाऊ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें