Jharkhand news: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश लातेहार पहुंचे. इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राज्य सरकार पर तंस कसते हुए कहा कि राज्य में परिवारवाद की सरकार चल रही है. इससे जनता का भला होनेवाला नहीं है.
कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा
लातेहार शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयालय उपाध्याय नगर भवन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद श्री प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने नीलांबर-पीतांबर व राजा मेदिनीराय के धरती को नमन करते हुए कहा कि लातेहार जिला वीरों की भूमि है. उन्होंने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि जब अन्य दलों के लोग कोरेंटनाइन थे, तब भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की सेवा कर रहे थे. उन्होने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
दो साल में राज्य की स्थिति दयनीय : आदित्य साहू
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि विगत दो वर्षों मे राज्य की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. सरकार डरी व सहमी हुई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे मनोबल के साथ काम करते हुए आनेवाले विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों सीट जीताने का आह्वान किया.
संगठन की रीढ़ हैं कार्यकर्ता
वहीं, पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं. उन्होंने समर्पित कार्यकर्ताओं को मान व सम्मान की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराया. कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी व नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह ने किया.
प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य का जोरदार हुआ स्वागत
इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश समेत अन्य अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया. भाजपाईयों ने अतिथियों की एनएच-75 पर स्थित चिश्ती बाबा दरगाह के पास से दुपहिया वाहनों से आगवानी की. मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, प्रदेश महिला मोरचा सदस्य कल्याणी पांडेय, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, राजधनी प्रसाद यादव, अवधेश सिंह चेरो, प्रफुल सिंह, राकेश कुमार दुबे, वंशी यादव, महताब आलम, विष्णु प्रसाद गुप्ता, ध्रुव पांडेय, आनंद सिंह, अश्विनी सिंह, राजू दास, अमर विश्वकर्मा, अजय सिंह, मंगल उरांव, शंभू प्रसाद, अजीत प्रसाद, संतोष यादव, रामधनी सिंह, रामदेव सिंह, शीला देवी, रानी देवी व सुकन्या देवी समेंत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.