31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरोज नगर में पुलिया क्षतिग्रस्त, बारिश के मौसम में बढ़ेगी परेशानी

प्रखंड मुख्यालय स्थित सरोज नगर मोहल्ले में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पथ पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है.

चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरोज नगर मोहल्ले में पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पथ पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस वजह से आये दिन बाइक व साइकिल सवार गिर कर घायल हो रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछली बारिश में पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसमें मोरम डालकर चलने योग्य बनाया था, लेकिन बारिश होने की वजह से मोरम बह गया है. इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इस पथ से लोग प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, ख्रीस्त राजा विद्यालय, ग्रीन फील्ड एकेडमी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचमुखी हनुमान मंदिर व मेन रोड आवागमन करते है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी प्रशासन से पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की थी, पर उनकी समस्या दूर नहीं हुई. अब बारिश का मौसम शुरू होने में महज एक माह ही शेष है. ऐसे में बारिश से पूर्व पुलिया निर्माण की मांग लोगों ने प्रशासन से की है. इस मामले पर जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर उन्होंने पूर्व में उपायुक्त से मिलकर जानकारी दी थी. डीएमएफटी फंड से उक्त स्थान पर पुलिया निर्माण की मांग रखी गयी है. वर्तमान में मामला प्रक्रिया में है, जल्द ही समस्या दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें