Advertisement
बिचौलियों को चिह्नित कर ग्रामीण जानकारी दें, करेंगे सख्त कार्रवाई
लातेहार : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण व गांव का विकास करना है, लेकिन जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें. यह बातें उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को […]
लातेहार : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण व गांव का विकास करना है, लेकिन जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें. यह बातें उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि अगर आप सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सरकारी कर्मी या बिचौलियों के कारण नहीं मिल पा रहा है तो वैसे व्यक्ति को चिह्नित कर जानकारी दें, ताकि वैसे लोगों पर सीधी कार्रवाई की जा सके. जनता दरबार में हेरहंज प्रखंड के घुर्रे गांव निवासी टुनू राम ने उपायुक्त को हेरहंज थाना पर अपनी बंदोबस्त जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाया. इसपर उपायुक्त ने सीओ हेरहंज को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के सुकरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुकरी डैम में उनकी भूमि चली गयी है, जिसका मुआवजा आज तक नहीं मिल सका. इस पर उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को मामले की जांच कर ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. बालूमाथ निवासी मसोमात मुनिया देवी ने उपायुक्त को पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन दिया.
मनिका प्रखंड के ब्यांग गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि वनांचल ग्रामीण बैंक से उन्हें अभी तक लोन नहीं मिल सका. इस पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने एलडीएम को जांच करने व ग्रामीणों को केसीसी लोन दिलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा आवास,पेंशन, जमीन विवाद समेत अन्य कई मामले आये. प्रमुख भभिता देवी द्वारा प्रखंड के नाजिर पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महुआडांड़ एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. जांच में दोषी पाये जाने पर नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहायक राजेश उपस्थित थे.
तत्काल उपलब्ध कराये गये 10 हजार रुपये
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार में पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पाने वाले लोगों को तत्काल दस हजार रुपये देने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले सारी सुविधा दिलाने का भी निर्देश दिया.
जनता दरबार में सदर प्रखंड के मोंगर गांव निवासी कलीम अंसारी ने उपायुक्त को बताया कि आंख में जख्म हो गया है जिसका इलाज शंकर नेत्रालय चेन्नई में करवाना है. विगन पांडेय ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं होने की बात कही. इस पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने तत्काल दोनों को दस–दस हजार रुपये देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement