हाजीपुर जोन के जीएम ने किया टोरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
चंदवा : हाजीपुर जोन (पूमरे) के महाप्रबंधक कुमार मधुरेश ने गुरुवार को बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित टोरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. हिंडालको इंडस्ट्रीज लि. के लोहरदगा खान प्रभाग उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार झा, एजीएम बीके महापात्र व स्थानीय एसएस अशोक कुमार व एसएम ने बूके देकर श्री मधुरेश का स्वागत किया.
जीएम ने फुट ओवरब्रिज का अवलोकन किया. बॉक्साइट ढुलाई के लिए बनी नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया. आधुनिक ग्रुप का साइडिंग तथा सीसीएल की कोल साइडिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. निर्माणाधीन टोरी-लोहरदगा तथा टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम बीबी सिंह, एसडीओएम वेद प्रकाश, सीडीएसओ संजय कुमार, आरपीएफ कमांडेट हीरामणि तिवारी, सहायक कमांडेट बरकाकाना यूके तिवारी, टोरी साइडिंग इंचार्ज अभिषेक कुमार, एडीएमओ टोरी डॉ केसी प्रसाद, यातायात निरीक्षक एसएस सिंह समेत व्यवसायी महावीर कानोडिया, केके पटवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.