Advertisement
पति व परिवार पर प्राथमिकी
बेटी के पिता ने लगाया आरोप शादी के बाद से हो रही थी मोटरसाइकिल की मांग बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव में दहेज के लिए जहर खिला कर विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.मृतिका रिमा देवी के पिता निरंजन प्रजापति ने बालूमाथ थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है […]
बेटी के पिता ने लगाया आरोप शादी के बाद से हो रही थी मोटरसाइकिल की मांग
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव में दहेज के लिए जहर खिला कर विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.मृतिका रिमा देवी के पिता निरंजन प्रजापति ने बालूमाथ थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि रिमा की शादी वर्ष 2015 में बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर ग्राम निवासी तिलेश्वर प्रजापति के प्रथम पुत्र सुदामा प्रजापति के साथ हुई थी. शादी के समय अपनी सामर्थ्य के अनुसार रुपये, जेवर, बरतन समेत अन्य सामग्री दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. अंत में दहेज नहीं देने पर असमर्थता जाहिर किया. इसे लेकर मंगलवार की शाम सुदामा प्रजापति व उसके परिजनों ने जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी.
बालूमाथ पुलिस ने मृतक के पिता निरंजन प्रजापति के प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति सुदामा प्रजापति, ससुर तिलेश्वर प्रजापति, सास कुंति देवी, ननद डिंपी कुमारी, एवं देवर पिरा प्रजापति को नामजद अभियुक्त बनाया है. बालूमाथ थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस सुदामा प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सुदामा प्रजापति ने कहा है कि ससुर द्वारा झूठे मुकदमा में फंसाया जा रहा है. पत्नी ने आत्महत्या की है. जांच पड़ताल में उसने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया. ज्ञात हो कि मृतक रिमा देवी ने 22 दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया. पति-पत्नी मंगलवार को बच्चे को दिखलाने बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र भी आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement