Advertisement
लातेहार कारा के बंदी भूख हड़ताल पर गये
लातेहार : विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल कारा, लातेहार के बंदी मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गये हैं. इस संबंध में विचाराधीन बंदियों ने प्रधान जिला जज व उपायुक्त लातेहार को संबोधित एक ज्ञापन जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. बंदियों ने जेल प्रशासन पर बंदियों के साथ शोषण करने एवं भ्रष्टाचार में […]
लातेहार : विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल कारा, लातेहार के बंदी मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गये हैं. इस संबंध में विचाराधीन बंदियों ने प्रधान जिला जज व उपायुक्त लातेहार को संबोधित एक ज्ञापन जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. बंदियों ने जेल प्रशासन पर बंदियों के साथ शोषण करने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा गया है कि जेल में मैन्युअल के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है.
भोजन, सब्जी, दाल व रोटी निर्धारित मात्रा से कम व घटिया दी जाती है. साप्ताहिक मांसाहार, दही व चटनी में भी कटौती की जाती है. साबुन, कपड़ा नहीं दिया जाता है. मंडल कारा के वार्डों में सफाई नहीं होने से मछरों का प्रकोप बढ़ गया है. नया बाथरूम बनाया तो गया है, लेकिन उसमें ताला बंद कर दिया गया है. लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये वीडीओ कांफ्रेंसिंग का लाभ बंदियों को नहीं मिल पा रहा है. ज्ञापन में बंदियों ने पीएनटी फोन को इनवर्टर व सोलर से जोड़ने, सरकारी फोन रिचार्ज के लिए प्रति सप्ताह होनेवाले खर्च की राशि मुलाकाती से प्राप्त करने की अनुमति देने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार यादव, बिहारी यादव, जीतेंद्र उरांव व नारायण यादव आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement