लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलषम एयोन बागे ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. महुआडांड़ प्रखंड के कुरोकला निवासी अनुपा लकड़ा ने परिवार के भरण पोषण के लिए विकलांगता पेंशन दिलाने की गुहार लगायी. इस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को विकलांगता पेंशन दिलाने में सहयोग करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में लातेहार प्रखंड के विशुनपुर ग्राम निवासी केश्वर पांडेय ने बताया कि वे सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उन्हें सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिला. इस पर श्री बागे ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मामले की जांच कर लाभ देने का निर्देश दिया.
चंदवा प्रखंड के रेंची निवासी आदित्य कुमार ठाकुर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण निर्गत नहीं करने की शिकायत की. इस पर अपर समाहर्ता ने एलडीएम को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गारू प्रखंड के बारेसांढ़ निवासी गोवर्धन भाई पटेल ने समतलीकरण का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर अपर समाहर्ता ने गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश दिया.
उपरोक्त मामलों के अलावा जनता दरबार में मजदूरी भुगतान, चापानल, जमीन विवाद आदि विषयों से संबंधित कई आवेदन आये. इन आवेदनों को अपर समाहर्ता ने संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.