प्रखंड के छातासेमर (बारी) में लगाया गया था पोस्ता
चंदवा : पुलिस कप्तान डा. माइकल राज एस को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदवा पुलिस ने पोस्ते की खेती नष्ट की. वहीं चोरी की एक बाइक जेएच 01 एटी 4743 बरामद की है. थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रखंड में भी पोस्ते की खेती की जा रही है. गुरुवार को टीम गठित कर बारी पंचायत के छातासेमर गांव में छापामारी की गयी. रमेश उरांव ने करीब साठ डिसमिल भूमि पर पोस्ते की खेती की थी. झाड़ियों से फसल को घेर कर छिपाया गया था.
पुलिस ने पोस्ते की फसल नष्ट कर दी है. अफीम की खेती करने वाला रमेश उरांव भनक लगते ही फरार हो गया. नार्कोटिक ड्रग्स एक्ट के तहत रमेश पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं बारी पंचायत के हुचलू ग्राम निवासी मो. आरिफ अंसारी (पिता नदीम अंसारी) के घर से हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक (जेएच 01 एटी 4743) बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी की है. मो. आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.