बरवाडीह : प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी पंचायत व रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के जीओ टैंगिग सौ फीसदी नहीं होने पर उनके वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए जीओ टैगिंग करने का निर्देश दिया है.
श्री सहाय ने बताया की लातेहार उप विकास आयुक्त के निर्देश पर सभी मनरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना को पंचायत के संबंधित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक द्वारा जीओ टैगिंग(फोटो टैंगिंग) करना है. लेकिन प्रखंड के सभी पंचायतों में यह कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है. इसे लेकर सभी पंचायत व रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है.
कहा की मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना का शत प्रतिशत जीओ टैंगिग नहीं होने तक सभी कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक रहेगा. जीओ टैगिंग कार्य धीमी गति से होने पर स्पष्टीकरण जवाब लातेहार डीडीसी को देना होगा. बीडीओ ने माह के अंत तक सभी योजनाओं का जीओ टैंगिग करने का निर्देश दिया है