Advertisement
नहीं देंगे हम जमीन
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को सरयु में प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय व थाना भवन के लिए जमीन चयन किया. लेकिन मौके पर उपस्थित रैयतों ने जमीन देने से इंकार कर दिया. श्री सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि सरयु में प्रखंड कार्यालय के लिए भवन […]
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को सरयु में प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय व थाना भवन के लिए जमीन चयन किया. लेकिन मौके पर उपस्थित रैयतों ने जमीन देने से इंकार कर दिया. श्री सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि सरयु में प्रखंड कार्यालय के लिए भवन बनाना है और इसके जमीन की आवश्यकता है. पर्याप्त सरकारी भूमि नहीं रहने के कारण रैयतों की जमीन भी अधिग्रहित की जायेगी. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए आगे आ कर अपनी जमीन देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सरयु क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय बन जाने से यहां के ग्रामीणों को सहुलियत होगी और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. बताया कि जमीन के बदले रैयतों को जमीन दी जायेगी और प्रावधानों के अनुसार मुआवजा मिलेगा. बावजूद ग्रामीण अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हुए. इस पर उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय भवन लाई ग्राम या अन्यत्र स्थानांतरित करने की बात कही. कहा कि ग्रामीणों के समक्ष एक अच्छा अवसर है, लेकिन ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं. प्रखंड कार्यालय भवन अन्यत्र स्थानांतरित होने से यहां के ग्रामीणों को ही परेशानी होगी.
उप विकास आयुक्त ने सरयु एक्श्न प्लान क्षेत्र में बनने वाले सोनवार मध्यम सिंचाई योजना स्थल का निरीक्षण किया. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निविदा आमंत्रित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
साथ ही सोनवार घासी टोला में डोभा निर्माण कार्य और निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने सरयु उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, अभियान एसपी, गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement