30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक विद्यालय में 250 से 300 बच्चे ड्राप आउट

विद्यालय चले-चलायें अभियान कार्यशाला में शामिल हुए अधिकारी डीडीसी ने कहा, डेस्क व बेंच आपूर्ति में बरती जा रही है अनियमितता लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गत दिनों जिले के 743 गांवों से आयी सर्वेक्षण रिर्पोट शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार […]

विद्यालय चले-चलायें अभियान कार्यशाला में शामिल हुए अधिकारी
डीडीसी ने कहा, डेस्क व बेंच आपूर्ति में बरती जा रही है अनियमितता
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गत दिनों जिले के 743 गांवों से आयी सर्वेक्षण रिर्पोट शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार औसतन 250 से 300 बच्चे प्रत्येक विद्यालय में ड्राप-आउट हैं. श्री सिंह शहर के बहुदेश्यीय भवन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विद्यालय चले-चलायें अभियान के जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला शिक्षा अधिकारी नीरजा कुजूर व जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टूडू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
उपविकास आयुक्त ने कहा कि गत दिनों जिला परिषद की बैठक में यह बात सामने आयी कि जिले में डेस्क व बेंच आपूर्ति में अनियमितता बरती जा रही है. स्थानीय कामगारों की जगह अन्य जिलों से यहां उपस्कर ला कर आपूर्ति की जा रही है. आये दिन पोशाक वितरण एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितता की बात सामने आती है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की आवश्यकता है. विद्यालयों में दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. बच्चे साक्षर तो हो रहे हैं लेकिन शिक्षित नहीं हो रहे हैं. कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सामुहिक पहल करने की आवश्यकता है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुजूर ने कहा कि सिर्फ सरकार या विभाग के भरोसे स्कूल चले चलायें अभियान सफल नहीं होगा, इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टूडू ने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति एवं शिक्षकों को यह कर्तव्य बनता है कि वे विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण तैयार करें. कोपे पंचायत के मुखिया सुदेश्वर भगत ने सामूहिक भागीदारी से ही शिक्षा के स्तर में सुधार होने की बात कही.
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक, रोज मिंज, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, नरेश प्रसाद, कैलाश प्रसाद, सुरेंद्र भगत, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें