23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा संचालक पर जबरन पेंशन निकालने का आरोप, जांच का निर्देश

प्रज्ञा केंद्र से वृद्धा पेंशन की पूरी राशि दिलाने की मांग जनता दरबार में की मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किये गये आवेदन लातेहार : मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलषम एयोन बागे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में बरवाडीह […]

प्रज्ञा केंद्र से वृद्धा पेंशन की पूरी राशि दिलाने की मांग जनता दरबार में की
मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किये गये आवेदन
लातेहार : मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर अपर समाहर्ता नेलषम एयोन बागे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में बरवाडीह के डोडामी निवासी मंगरी मसोमात ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार पर जबरन अंगूठा लगा कर पेंशन निकालने तथा आधार कार्ड व पासबुक छीन लेने का आरोप लगाया. इसी प्रखंड के अमडीहा निवासी सुरती मसोमात एवं बिगनी कुंवर ने अपने क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र से वृद्धा पेंशन की पूरी राशि दिलाने की मांग की. अपर समाहर्ता ने बरवाडीह अंचलाधिकारी को मामले के जांच का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उक्त वृद्धाओं का पेंशन दिलाने का निर्देश दिया.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभांग निवासी चरकु दुसाध ने खरीदी गयी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की. मनिका प्रखंड के पटना ग्राम के महादेव स्वयंसमूह की महिलाओं ने नवनिर्मित शौचालय की राशि का भुगतान कराने की गुहार लगायी. प्रखंड के बरवैया निवासी रामविलास राम, राजू राम, कंचन भुईयां, भालो देवी, नंदू भुईयां, चंद्रदेव राम ने अपर समाहर्ता से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का भुगतान कराने की मांग की.
इस पर अपर समाहर्ता ने मनिका बीडीओ को जांच कर नियमानुसार राशि भुगतान कराने का आदेश दिया. नगर पंचायत के चटनाही मुहल्ला के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर नाली निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. इस पर अपर समाहर्ता ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
गारू प्रखंड के हेनार निवासी बृजिनिया तेलरा ने आवेदन देकर आदिम जनजाति के शिक्षित बेरोजगार युवकों को सीधी भर्ती कराने की मांग की. जनता दरबार में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने, राशन कार्ड बनाने,वृद्धा पेंशन दिलाने व स्वास्थ्य लाभ आदि विषयों से संबंधित मामले भी आये. अपर समाहर्ता ने मामलों के निष्पादन हेतु लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित किया है. जनता दरबार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें