Advertisement
दुर्घटना में घायल युवक की रांची में मौत
लातेहार : सदर थाना गेट में सामने रविवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुनील उरांव (26 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में रांची में हो गयी. वह जिले के हेरहंज के अमवाटोली का रहनेवाला था. बताया जाता है कि सुनील उरांव का उदयपूरा, लातेहार की एक लड़की से प्रेम प्रसंग […]
लातेहार : सदर थाना गेट में सामने रविवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुनील उरांव (26 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में रांची में हो गयी. वह जिले के हेरहंज के अमवाटोली का रहनेवाला था. बताया जाता है कि सुनील उरांव का उदयपूरा, लातेहार की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. सुनील की सरकारी नौकरी हो जाने के बाद वह दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था.
इस बात की जानकारी जब उसकी प्रेमिका को हुई तो उसने महिला थाना, लातेहार में सुनील के खिलाफ आवेदन दिया. महिला थानेदार कनकलता ने सुनील उरांव को थाना बुलाया. दोनों के परिजनों ने उनके बीच प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकार की. इसके बाद थाना में ही दोनों का पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करायी गयी. शादी के बाद सुनील अपने परिजनों के साथ थाना के गेट से बाहर निकल रहा था. तभी रांची की ओर से आ रही एक अशोक लिलंड की चेजिस की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
लातेहार में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उधर, सुनील उरांव के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी उसकी रजामंदी के खिलाफ करायी गयी थी. इस कारण उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement