21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्यादा पुरुषोत्तम के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड में रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. बुधवार को संध्या 7 बजे से कई टुकड़ियों में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी झांकी के साथ एक से बढ़कर एक झांकी के साथ प्रदर्शन किया. कई आखाड़ों द्वारा डीजे के साउंड, बैंडबाजे व पारंपरिक हथियार के साथ कला का प्रदर्शन किया गया. […]

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड में रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. बुधवार को संध्या 7 बजे से कई टुकड़ियों में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी झांकी के साथ एक से बढ़कर एक झांकी के साथ प्रदर्शन किया. कई आखाड़ों द्वारा डीजे के साउंड, बैंडबाजे व पारंपरिक हथियार के साथ कला का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम मध्य रात्रि तीन बजे तक चला.
समारोह आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन व झांकी की टीम को पुरस्कृत किया गया. समारोह में लातेहार एसडीएम वरुण रंजन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बताये रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए. बालूमाथ की रामनवमी पूरे जिले के लिए मिशाल है. एसडीपीओ पीयूष पांडेय भी मौजूद थे. इससे पूर्व रामनवमी पूजा समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को बुके व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. समारोह में पुलिस इंस्पेक्टर हरीशचंद्र सिंह, थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद, रामदर्शन तिवारी, बालेश्वर साव, मनोहर साव, सकेंद्र साव, सुनील पांडेय, कृष्णा यादव, राजेंद्र साव ने भी रामनवमी पर प्रकाश डाला.
अच्छी झांकी के लिए महावीर मंंदिर बालूमाथ को प्रथम, हरिजन मुहल्ला को द्वितीय, बड़का बालूमाथ कृष्णापुरी को तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
कई स्टॉल लगाये गये : व्यावसायिक संघ बस स्टैंड, न्यू जनता मेडिकल हॉल, झारखंड कामगार मजदूर संघ, थाना परिवार, व्यावसायिक संघ कृष्णापुरी, व्यावसायिक सोनार संघ द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए चना, शरबत, पानी, पूड़ी बुंदिया की व्यवस्था की गयी. स्टॉल के सफल संचालन में संजित साहु, निखिल अग्रवाल, गुडडू साहु, केदार गुप्ता, भोलू कुमार, निरज साहु, केदार यादव, उदयलाल, सुनील यादव, वैजनाथ साव, न्यू जनता मेडिकल हॉल के मो शफीक, मो तौफीक, रफीक खान समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें