18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना एवं उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से उसका […]

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना एवं उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से उसका समाधान करें.
उपायुक्त ने वंचित लोगों को राशन एवं पेंशन दिलाने में हर संभव सहयोग करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर को दिया.
जनता दरबार में सदर प्रखंड की नावागढ़ पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार नि:शक्त रहमतुल्ला ने दुकान को निलंबन मुक्त करने की गुहार लगायी. अनियमितता की शिकायत पर रहमतुल्ला की दुकान को निलंबित कर दिया गया है. उपायुक्त श्री गुप्ता ने मामले की जांच कर नियमानुसार सहयोग करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर को दिया. नेतरहाट थाना क्षेत्र के पहाड़कापू निवासी नीलम कुजूर ने ढाई दशक पूर्व के खतियान के आधार पर जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने महुआडांड़ बीडीओ को नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड की बालिका मीना कुमारी ने अपेंडिक्स के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की.
उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे को बुला कर उक्त बालिका को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देने का निर्देश दिया. बनवारी साहु महाविद्यालय लातेहार की तीन छात्राओं ने उपायुक्त से छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की. सदर प्रखंड के सबानो निवासी अमेरिका भगत ने आवेदन देकर शिकायत की कि पैसा लेने के चक्कर में राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल खारिज के लिए बार-बार टहलाया जा रहा है.
इसके अलावा जनता दरबार में नामांकन, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, मजदूरी भुगतान, इंदिरा आवास लंबित भुगतान, चापानल, पोषाहार राशि का बकाया आदि विषयों से संबंधित कई मामले आये. जनता दरबार में उपरोक्त अधिकारियों के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाइक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें