27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक ओडीएफ होगा हेरहंज : डीसी

बरवाडीह प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता के वेतन पर लगी रोक ओडीएफ के लिए सभी बीडीओ को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बैठक कर शौचालय निमार्ण कार्य की समीक्षा की. पूर्ण एवं निर्माणाधीन शौचालय कार्य का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च […]

बरवाडीह प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता के वेतन पर लगी रोक
ओडीएफ के लिए सभी बीडीओ को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बैठक कर शौचालय निमार्ण कार्य की समीक्षा की. पूर्ण एवं निर्माणाधीन शौचालय कार्य का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक हेरहंज प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्रखंड बनाना है. उन्होंने हेरहंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को अधूरे शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने सहित अन्य प्रखंडों के चयनित पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए सभी बीडीओ को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होने हेरहंज तथा लातेहार प्रखंड में पूर्ण शौचालय का फोटोग्राफ 20 मार्च से पहले अपलोड कराने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया.
सभी प्रखंड समन्वयक को फोटोग्राफ अपलोड करने का लक्ष्य देते हुए तय सीमा के अंदर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कनीय अभियंताओं से भी क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करने की बात कही. कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मी शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त नहीं करते हैं उन सभी पर कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता द्वारा शौचालय बनाने के कार्य में तत्परता नहीं दिखाने एवं लक्ष्य प्राप्ति में विफल रहने पर वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व सभी बीडीओ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें