लातेहार : लातेहार जिले के नेतरहाटस्थित प्रतिष्ठित नेतरहाट स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र राहुल रौशन पिछले दो दिनों से लापता है. उक्त छात्र की अबतक कोई खबर परिजनों को नहीं मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आखिरी बार उस छात्र को नेतरहाट विद्यालय के परिसर में ही देखा गया था. छात्र किशोर आश्रम में रहता था.
इस मामले में नेतरहाट थाने में विद्यालय के प्रिंसिपल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. राहुल सिन्हा की बहन सुरभि सिन्हा का कहना है कि हम उसे खोज रहे हैं, पर वह मिल नहीं रहा. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.