Advertisement
धमकी देनेवाले दो लोग गिरफ्तार, जेल
हेरहंज : तासू पंचायत के उपमुखिया सह प्रभारी मुखिया फुलवा गंझु को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इनमें अघनु गंझू व सुरेश गंझू (चाया, तासू) शामिल है. हेरहंज थाना में इन लोगों पर पोस्ते की खेती करने का मामला भी […]
हेरहंज : तासू पंचायत के उपमुखिया सह प्रभारी मुखिया फुलवा गंझु को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इनमें अघनु गंझू व सुरेश गंझू (चाया, तासू) शामिल है.
हेरहंज थाना में इन लोगों पर पोस्ते की खेती करने का मामला भी दर्ज था. इस संबंध में थानेदार सनोज चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नवादा बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया.
उपमुखिया ने धमकी के संबंध में दिया था आवेदन: गौरतलब हो कि पुलिस ने चाया ग्राम के बांझाबहेर जंगल में बीते माह पोस्ता की खेती नष्ट की थी. पोस्ता खेती करने वाले इसके लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहरा रहे है. इसे लेकर उपमुखिया फुलवा गंझू को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. धमकी को लेकर श्री गंझू ने हेरहंज थाना में आवेदन दिया था. आवेदन में बिनेश्वर गंझू, मोहन गंझू, ललीत गंझू व रजोइयां देवी पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्री चौधरी ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जारी रहेगा अभियान : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया की एसपी धनंजय सिंह के निर्देश पर पोस्ते की खेती करने वालों पर कार्रवाई होगी. पोस्ता खेती नष्ट करने का अभियान जारी रहेगा. पुलिस अपने माध्यम से पोस्ता खेती की सूचना प्राप्त कर रही है. इसमें कहीं भी पंचायत प्रतिनिधि शामिल नहीं हैं. 17 दिसंबर से अब तक लगभग 87 एकड़ वन व रैयत भूमि पर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement