24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमार्ग से नहीं हटायी गयी शराब की दुकानें

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हो रहा उल्लंघन एनएच 75 पर खुले आम बिक रही शराब लातेहार : लातेहार में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उत्पाद विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में हाई-वे पर स्थित सभी शराब दुकानों को हटाने का निर्देश […]

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हो रहा उल्लंघन
एनएच 75 पर खुले आम बिक रही शराब
लातेहार : लातेहार में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उत्पाद विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में हाई-वे पर स्थित सभी शराब दुकानों को हटाने का निर्देश पारित किया है.
बावजूद इसके एनएच 75 से शराब की दुकानें नहीं हटायी नहीं गयी है. लातेहार जिला मुख्यालय में सभी लाइसेंसी तीन अंग्रेजी शराब दुकान नेशनल हाई-वे (एनएच 75) पर चल रहे हैं. शराब का काउंटर नंबर एक एनएच पर लातेहार थाना के पास, काउंटर नंबर दो कन्या मध्य विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय के पास एवं काउंटर नंबर तीन राजकीय मध्य विद्यालय बाजार के पास अवस्थित है.
हैरानी की बात यह भी है कि किसी स्कूल या धार्मिक स्थान के आसपास शराब दुकान नहीं चलाने के निर्देश के बावजूद इन्हीं जगहों पर जिला मुख्यालय के सभी शराब दुकान वर्षों से सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है. ज्ञात हो कि शहर के मुख्य पथ को एनएच 75 के रूप में तब्दील किया गया है. न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रशासन व उत्पाद विभाग ने इस दिशा में कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. उत्पाद निरीक्षक एस साहु इस मामले पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां नये हैं और इस बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें