Advertisement
अनाथ भाई-बहनों का स्कूल में नामांकन कराने का निर्देश
जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया निर्देश लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जनता दरबार में बालूमाथ प्रखंड के बालू ग्राम के चटीटांड़ टोला के तीन अनाथ […]
जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया निर्देश
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जनता दरबार में बालूमाथ प्रखंड के बालू ग्राम के चटीटांड़ टोला के तीन अनाथ बच्चे (भाई-बहन) ने आवेदन सौंपकर गुरुकुल में नामांकन कराने की गुहार उपायुक्त से लगायी. बच्चों को लेकर जनता दरबार पहुंचे उनके चचेरा मामा ने उपायुक्त को बताया कि असमीना कुमारी, मीना कुमारी एवं विश्वनाथ कुमार के पिता की मौत हो गयी है और मां की मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. इस मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू को बुलाकर इन बच्चों का अविलंब नामांकन कराने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के मोंगर निवासी चंद्रशेखर सिंह ने आवेदन देकर अपने बच्चे को गांव के स्कूल में कच्चा अंडा देने एवं छात्रवृत्ति की राशि के रूप में मात्र 400 रुपये देने की शिकायत की.
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के डीही के ग्रामीणों ने आवेदन देकर उपायुक्त से चापानल लगाने की मांग की. बरवाडीह प्रखंड के गणेशपुर के ग्रामीणों ने आवेदन देकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोबे को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटिया में समायोजन करने की मांग की. ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि कटिया स्कूल को बंद कर उग्रवाद प्रभावित जोबे गांव के विद्यालय में समायोजन किया जा रहा है, जो गलत है.
बारियातू प्रखंड के ढाढ़ा निवासी जय चंद्र सिंह ने आवेदन देकर विकलांगता के आधार पर आवास की मांग की. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सोमरी मसोमात ने आवेदन देकर वनपाल के पद पर पूर्व में कार्यरत पति का पेंशन दिलाने की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने वन विभाग के पदाधिकारियों को महिला की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवानंद बड़ाइक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement