उपायुक्त से युवती ने जांच रिपोर्ट को लेकर शिकायत की
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सोमवार को सदर अस्पताल एवं मध्य विद्यालय बाजार का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल पहुंचने के बाद उपायुक्त ने सबसे पहले रविवार को सदर प्रखंड की पेशरार पंचायत के बेतात कला में पकौड़ी खाने से बीमार बच्चों से हालचाल पूछा. चिकित्सक एसके सिंह ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं.
इसके बाद उपायुक्त ने ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, टीकाकरण केंद्र, दंत चिकित्सा विभाग एवं प्रसव गृह का निरीक्षण कर मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली. दंत चिकित्सा विभाग में जांच के लिये कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियों की कमियां देख उपायुक्त ने कहा कि मरीज के इलाज के लिए व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए. इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची युवती जुबेद खातून ने खून जांच की रिपोर्ट दिखाते हुए उपायुक्त से कहा कि अस्पताल में उनके खून की जांच रिपोर्ट गलत दी गयी.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को युवती द्वारा दिखाये गये रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. अस्पताल का निरीक्षण करने बाद उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय बाजार एवं मध्य विद्यालय बाजार का निरीक्षण किया. विद्यालय में कक्षा चार के एक छात्र से उपायुक्त ने फोर (4) की स्पेलिंग पूछा तो छात्र नहीं बता सका. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी की भी जांच की.