18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूलों की राजनीति करती है आजसू

आजसू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, सुदेश महतो बोले लातेहार : आजसू के सुप्रीमो व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू वसूलों की राजनीति करती है. लोगों की मानसिकता बदलने की दरकार है, जिस दिन लोगों की मानसिकता बदल जायेगी, लोग अपना विधायक व सांसद खुद चुन लेंगे. श्री महतो शहर […]

आजसू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, सुदेश महतो बोले
लातेहार : आजसू के सुप्रीमो व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू वसूलों की राजनीति करती है. लोगों की मानसिकता बदलने की दरकार है, जिस दिन लोगों की मानसिकता बदल जायेगी, लोग अपना विधायक व सांसद खुद चुन लेंगे. श्री महतो शहर के माको डाक बंगला में आयोजित आजसू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले श्री महतो, केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय महासचिव विशाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यकारी जिला अध्यक्ष जेसी प्रसाद, केंद्रीय सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव व बंसत यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि लातेहार की धरती आंदोलनकारियों की धरती है. अलग झारखंड राज्य निर्माण में यहां के युवाओं ने भी अपनी भूमिका निभायी थी, आज मूल्यांकन का समय है. उन्होंने कहा कि जिनके पास सत्ता है उन्हें सत्ता बोध होना चाहिए, तभी प्रदेश का हित हो सकता है. श्री महतो ने कहा कि आंदोलन अभाव एवं आवश्यकता के बल पर होता है और आज आंदोलन का वक्त आ गया है.
मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता श्री भगत ने कहा कि आजसू सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने जन भावनाओं से सरकार को अवगत करा दिया है. अब अगर सरकार नहीं चेतती है तो आजसू आंदोलन करेगी. केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री अंसारी व अनुसूचित जाति महासभा के प्रदेश संयोजक आरपी रंजन ने कहा कि आजसू ने अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायी थी. झारखंड में आजसू एक विकल्प बन कर उभर रही है. बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि आजसू के इस आंदोलन को गति देने की दरकार है. आजसू आज अपनी नीति एवं सिद्धांतों के कारण पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनायी है. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर डॉ इंदु भगत, शोभा पाल, इग्नेशिया गिद्द, सतीष कुमार, रवि भूषण कुमार, विजय साहु, गणेश भगत, श्रवण पासवान, राजू कर्मकार, बिरसा मुंडा, सागेन हांसदा, प्रो विनय, श्रवण पांडेय आदि उपस्थित थे.
श्रवण पासवान ने थामा आजसू का दामन
माले नेता श्रवण पासवान ने आजसू का दामन थाम लिया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने श्री पासवान एवं उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. सीपीआइ मनिका के पूर्व प्रत्याशी गणेश भगत ने भी आजसू का दामन थामा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें