बालूमाथ : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कैशलेस जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जिला प्रबंधक अमित कुमार व विकास कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि एटीएम कार्ड, यूएसडी, आधार कार्ड, यूपीआई व ई-वैलेट के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा सकता है, जो काफी सरल है. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को व्यापार में सरल व्यवस्था बनाने का प्रक्रिया बतायी.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या सुनिता देवी, उप प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा, बीसीओ अरविंद कुमार, अखिलेश पाठक, कलीमुद्दीन, श्यामसुंदर यादव, कैलाश सिंह, डॉ सुरेश राम, मो दानिस, मनोज कुमार, मुखिया एश्वर्य उरांव, सुमन देवी, सुशीला देवी, पंचायत समिति सदस्य नौशाबा प्रवीन आदि उपस्थित थे.