Advertisement
पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने लगी भीड़
बेतला : साल 2016 का अंतिम सप्ताह होने के कारण पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ उमड़ने लगी है. बेतला पार्क सहित आस-पास के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के आगमन से रौनक लौट आयी है. सभी पर्यटन स्थल गुलजार हो गये हैं. बेतला में सैलानियों के ठहरने के जितने भी जगह हैं, वह भर गये हैं. […]
बेतला : साल 2016 का अंतिम सप्ताह होने के कारण पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ उमड़ने लगी है. बेतला पार्क सहित आस-पास के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के आगमन से रौनक लौट आयी है.
सभी पर्यटन स्थल गुलजार हो गये हैं. बेतला में सैलानियों के ठहरने के जितने भी जगह हैं, वह भर गये हैं. अब जो लोग बेतला आ रहे हैं घूमने के बाद या तो लौट रहे हैं या फिर मेदिनीनगर में रुक रहे हैं. केचकी स्थित औरंगा-कोयल के संगम स्थल पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. लोग पिकनिक मनाने के लिये दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां आनेवाले लोगो को कुछ परेशानी भी हो रही है. मुख्य सड़क से संगम तक की सड़क जर्जर होने से लोग परेशान हो रहे हैं. सड़कों पर धूल उड़ रहे हैं. उधर पलामू किला, मिरचइया फॅाल, लोध फॉल, सुगा बांध, ततहा झरना में भी सैलानी पहुंच रहे हैं.
चिकित्सकों ने संगम स्थल पर किया इलाज : केचकी स्थित औरंगा-कोयल के संगम स्थल पर डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ अजय सिंह द्वारा आसपास के लोगों के मरीजों की जांच की गयी. वहीं जो लोग बीमार थे, उनके बीच दवा का भी वितरण किया गया. जो सैलानी वहां घूमने आये थे या जो पिकनिक मनाने आये थे, उनकी बीपी की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement