43 वादों का निष्पादन किया गया
286850 रुपये राजस्व की हुई वसूली
लातेहार. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश कुमार वैश्य ने लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील जिलावासियों से की है. उन्होने कहा कि लोक अदालत सुलहनीय वादों के निष्पादन का एक त्वरित एवं सुलभ माध्यम है. श्री वैश्य व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित लोक अदालत के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम में जिला एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उमेशानंद मिश्रा एवं तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडेय ने भी प्राधिकार द्वारा उपलब्ध सुविधा की जानकारी दी. कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं स्थायी लोक अदालत के सदस्य लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव ने भी संबोधित किया. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य विद्यांचल पांडेय ने भी लोकअदालत से लाभ उठाने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार क सचिव मो तौफिक अहमद ने किया.
43 वादों का निष्पादन हुआ
लातेहार. लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए दो बेंचों का गठन किया गया था. इसमें 43 वादों का निष्पादन किया गया और दो लाख 86 हजार 850 रुपये राजस्व वसूले गये. इनमें मोटर दावा वाद के एक मामला में दो लाख 35 हजार रुपये का चेक लाभुक को प्रदान किया गया.