19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरियर नहीं होने से गड्ढे में गिरी बाइक, एक की मौत, एक घायल

एक अन्य घटना में पुुल निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक चंदवा : चंदवा-लातेहार के बीच एनएच 75 पर इन दिनों करीब छह स्थानों पर सड़क काट पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. इसके साथ डायवर्सन भी बनाया गया है. इसमें आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. […]

एक अन्य घटना में पुुल निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक
चंदवा : चंदवा-लातेहार के बीच एनएच 75 पर इन दिनों करीब छह स्थानों पर सड़क काट पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. इसके साथ डायवर्सन भी बनाया गया है. इसमें आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रविवार की रात कठपुलिया पुल के समीप पुल निर्माण के लिये काटी गयी सड़क में एक बाइक गिर गयी. इसमें दो लोग जगमोहन उरांव व रामसहाय उरांव (दोनों डडैया चंदवा) सवार थे. करीब 20 फीट नीचे गिरने से दोनों को गंभीर चोट लगी.
करीब आधे घंटे तक वे कड़ाके की ठंड में गड्डे में जमे पानी में ही पड़े रहे. करीब 8.30 बजे रात में चंदवा पुलिस की पीसीआर वैन ने दोनों को देखा. तत्काल दोनों को निकाल सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सक डॉ नीलिमा ने दोनों का उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया. सोमवार के तड़के जगमोहन उरांव की मौत सीएचसी में हो गयी. परिजनों के आने के बाद रामसहाय को रिम्स भेजा गया.
सड़क पर गड्ढा खोदने के बाद भी किसी भी प्रकार का बैरियर नहीं लगाया गया था. बाइक सवार डायवर्सन मार्ग में नहीं जाकर सीधे गड्ढे में जा गिरे. सोमवार को आनन-फानन में मिट्टी डालकर किसी प्रकार बैरियर बनाया गया है और डायवर्सन मार्ग संबंधी बोर्ड लगाया गया. सोमवार को इस साइट पर काम भी बंद था. साइट इंचार्ज कवेंद्र साहू उर्फ कपिंद्र साहू नदारद थे.
वहीं सोमवार की दोपहर परहिया टोला के समीप पुल निर्माण कार्य में लगा एक ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. चालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर जान बचायी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यहां मिट्टी फिलिंग का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. उक्त ट्रैक्टर शंभु साहू (आन, चंदवा) का बताया जा रहा है. इसके साइट इंचार्ज गुड्डू पांडेय है. उक्त दोनों पुल निर्माण एचएच इंटरप्राइजेज रांची द्वारा कराया जा रहा है.
सोमवार को ट्रैक्टर गिरने की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय परहिया टोला पहुंचे. यहां इंचार्ज गुड्डू पांडेय को जमकर फटकार लगायी. किसी भी सूरत में डायवर्सन सुधारने व नियमों का पालन करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें