Advertisement
सीआरपीएफ ने दिया लाइब्रेरी का तोहफा
हेरहंज : प्रखंड की सेरेनदाग पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय केडू में सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार के निर्देश पर लाइब्रेरी की व्यवस्था की गयी. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार को सीआरपीएफ जी/11 के सहायककमांडेंट अमित कुमार सचान ने लाइब्रेरी का उदघाटन किया. इस लाइब्रेरी में 20 कुरसी, आठ टेबल, 10 सेट किताब, चार रैक […]
हेरहंज : प्रखंड की सेरेनदाग पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय केडू में सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार के निर्देश पर लाइब्रेरी की व्यवस्था की गयी. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार को सीआरपीएफ जी/11 के सहायककमांडेंट अमित कुमार सचान ने लाइब्रेरी का उदघाटन किया.
इस लाइब्रेरी में 20 कुरसी, आठ टेबल, 10 सेट किताब, चार रैक के अलावा 10 सेट मैप व चार्ट सीआरपीएफ द्वारा उपलब्ध कराया गया है. श्री सचान ने बच्चों से कहा कि आपलोग मन लगाकर पढ़ाई करें. किसी भी चीज की दिक्कत हो तो हमें बताये. जहां तक संभव हो सीआरपीएफ आपकी मदद करेगी. समय निकाल कर लाइब्रेरी पहुंचे. इस मौके पर त्रिवेणी भुइया, नरेश गंझु के अलावा सेरेनदाग के रमन भुइयां को सीआरपीएफ ने घर बनाकर सौंपा.
उक्त लोगों का घर तेज बारिश में ढह गया था. तब से वे किसी प्रकार गुजारा कर रहे थे. मौके पर सोहराई सिंह, उप मुखिया संजय कुमार, पिकेट प्रभारी एसआइ पीएन सिंह, सीआरपीएफ जी/11 के सब-इंस्पेक्टर प्रधान मुर्मु, विद्यालय के शिक्षक नंद किशोर माली के अलावा ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement