लातेहार : कश्मीर से कम नहीं है नेतरहाट की वादियां. उक्त बातें मणिपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद ने परिसदन में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही.
नेतरहाट-बेतला की सैर के बाद श्री प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में जो चीड़ के पेड़ का दृश्य बनाता है उससे किसी मायने में नेतरहाट के चीड़ का दृश्य कम नहीं है. बूढ़ा घाघ का रोमांचक दृश्य और सतनदिया का आंदन भाव विभोर कर देता है. श्रीमती प्रसाद ने कहा कि नेतरहाट और बेतला के बीच काफी सुनहरा दृश्य देखने को मिला. नेशनल पार्क घूम कर प्रकृति का भरपूर आनंद मिला.
परिसदन में श्री प्रसाद से प्रधान जिला जज राजेश कुमार वैश्य, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अपर जिला जज अनिल कुमार पांडेय, प्रभारी न्यायाधीश संदीप निशित बाड़ा, डीएसपी एम रहमान, अधिवक्ता सुनील कुमार एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राहुल ने मुलाकात की.