लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है. ज्ञान तारा जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में साक्षर भारत अभियान के तहत आयोजित मास्टर ट्रेनर के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र का विकास शिक्षा पर ही आधारित है. जिस प्रदेश व राष्ट्र की साक्षरता अधिक रहती है वह अधिक विकसित होता है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है और इस अभियान की सफलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर प्रखंडों में जा कर अन्य साक्षरता कर्मियों को प्रशिक्षित करें. जिला सचिव सह डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत ने कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तब पूरी होगी जब प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर प्रखंडों में अन्य लोगों को प्रशिक्षित कर साक्षर भारत अभियान को गति देंगे. मौके पर जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.